उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में सरकार की कृषि मसौदा नीति का विरोध किया गया। बैठक में 26 जनवरी को जनपद की तीनों तहसीलों में निकल जाने वाली ट्रैक्टर परेड यात्रा की रूपरेखा बनाकर मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में आगामी 16 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में यूनियन के शिविर में जाने के लिए भी चर्चा की गई। कस्बे के मोहल्ला लंका रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यालय में सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे यूनियन की एक बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा लाई गई कृषि मसौदा नीति का विरोध किया गया। बैठक में कहा गया कि प्रयागराज के महाकुंभ में यूनियन का शिविर 14 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा। सिविल में भाग लेने के लिए जनपद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी 16 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। बैठक में आगामी 26 जनवरी को जनपद की तीनों तहसीलों में निकलने वाली ट्रैक्टर परेड यात्रा की भी रूपरेखा बनाई गई और मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई बैठक में बकेवर क्षेत्र के रामपुर में बने मिलन केंद्र पर दबंग के अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई। बैठक के अंत में नायब तहसीलदार रचना यादव ने यूनियन का एक ज्ञापन लिया इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल जिला महासचिव नवल सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव तहसील महासचिव अनूप सैनी तहसील उपाध्यक्ष रमाशंकर सूर्यवंशी तहसील उपाध्यक्ष एक लाख अहमद तहसील उपाध्यक्ष मुशीर हुसैन के अलावा हीरालाल प्रजापति मोहित अहमद अतर सिंह यादव राहुल उमराव रामपाल निषाद मणिलाल सोनकर रामपाल बड़के यादव अरुण कुमार बैरागी छोटेलाल पटेल रामराज जय नारायण हरि प्रसाद फूलचंद मोईद अहमद हरपाल जगतपाल शिव प्रसाद कुशवाहा राजेश गुप्ता मुकेश कुमार जवाहरलाल अशोक पटेल अमर सिंह कुशवाहा राजकुमार सुरेंद्र कुमार श्रीपाल दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By