उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र के कस्बे में किसान मजदूर मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने किसान मजदूर आयोग गठन करने तथा उसकी संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग किया इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन करने वाली महिलाओं को महिला सम्मान निधि दिए जाने की मांग की। मौजूद लोगों से संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कस्बे के ललौली चौराहे के समीप स्थित किसान मजदूर मोर्चा के कार्यालय में बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे संगठन की एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहां की किसान मजदूर आयोग का गठन कर उसे संवैधानिक दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बकरी पालन भैंस पालन भेड़ पालन आदि को सरकार द्वारा कृषि का दर्जा दिया गया है इसको देखते हुए क्योंकि महिलाएं घरों में रहकर पशुपालन भी करती हैं इसलिए महिलाओं को भी किसान सम्मान निधि दिया जाए। प्रदेश सचिव बाबू सिंह पटेल ने कहा कि सहकारी समितियां में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे रोका जाए। बैठक में महिला मोर्चा की जिला सचिव ननकी पासवान ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों में आवासों का जो सर्वे कराया जा रहा है उसमें अपात्र लोगों को पत्र बनाया जा रहा है जो वास्तव में पात्र व्यक्ति उनकी अनदेखी हो रही है जिले के अधिकारियों को इसको संज्ञान लेते हुए सही ढंग से सर्वे कराया जाए तहसील सचिव रामकरण पटेल ने कहा की आंगनबाड़ियों द्वारा राशन ठीक से नहीं बांटा जाता है जिसकी जांच होनी चाहिए इस मौके पर रामकरण पटेल सिद्ध गोपाल सोनकर सतीश कुमार दीक्षित ननकी पासवान प्रियंका पाल श्यामवती मोहन सुमन कुशवाहा सुशीला देवी संपत्तियों देवी देशराज पासवान विजय पाल इंद्रपाल मेवा लाल चंद्रशेखर कुशवाहा गंगा देवी अभिषेक कुमार द्विवेदी राजेंद्र कुमार राजू विश्वकर्मा साहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By