उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर थाने की पुलिस ने तीन शातिर अन्तर्जनपदीय चोर/लुटेरा थाना क्षेत्र के देवमई नहर पुलिया के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए उनके कब्जे से 2 अदद देशी तमंचा, 2 अदद दोनो तमंचों में एक-एक कारतूस, 2 अदद खोखा कारतूस, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण, व चोरी करने के उपकरण, एक मोटर साइकिल व 3815/- रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी के निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग व थाना बकेवर पुलिस टीम की संयुक्त टीमों द्वारा 15 जनवरी की रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत देवमई नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक हीरो स्पिलेंडर मोटर साइकिल से 03 व्यक्ति आते दिखाई दिये उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धो द्वारा तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर देवमई नहर पुलिया के पास शाहजहांपुर की तरफ नहर पटरी पर भागने का प्रयास किया, तो मोटर साइकिल फिसल गई और तीनों गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभि0 वकील पुत्र मुनीम के दाहिने पैर में, शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा आरोपी राकेश उर्फ मो0 रफीक उर्फ भण्डोल पुत्र जलालुद्दीन उर्फ लल्लू को दौडा कर पकड लिया गया । घायलो को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बिंदकी ले जाया गया । उनके कब्जे से 2 अदद देशी तमंचा, 2 अदद दोनो तमंचों में एक- एक कारतूस, 2 अदद खोखा कारतूस, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 अदद मंगल सूत्र पीली धातु (ग्राम ककरैया में चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 168/24 धारा 305 बीएनएस थाना बकेवर पर पंजीकृत), 02 अदद पायल सफेद धातु, 02 अदद सोकबन्द (हथफूल) सफेद धातु, व 3500/- रुपये नगद ( ग्राम चकमदा जैनपुर में चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 397/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना बिंदकी पर पंजीकृत है।) व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक अदद पिट्ठू बैग जिसमें चोरी हेतु दरवाजा/ताला तोडने के उपकरण, 01 अदद बैट्री (चोरी के संबंध में बताया आज रात्रि को दिलावल मोड़ पर गुमटी का ताला तोड़ कर चोरी किये) व 315/- रुपये नगद बरामद किये गये । स्थानीय थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 06/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। आरोपियो की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414