उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के 50 नम्बर ओवर ब्रिज के समीप गुरूवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे आरपीएफ ने उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।जानकारी के अनुसार आज सुबह आरपीएफ को घटना की सूचना मिली कि 50 नम्बर ओवर ब्रिज के समीप लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे आरपीएफ हेड कॉन्सटेबल राजनरायन त्रिपाठी ने सरकारी एम्बुलेंस द्वारा घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक घायल कौन है कहाँ का रहने वाला है कहाँ से कहाँ जा रहा था। उसके बारे में अधिक जानकारी नही हो सकी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414