उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी0एम0युवा) के अन्तर्गत आज 16 जनवरी को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के प्रवेक्षण में विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजधानी लखनऊ से आये समाधान समिति के सलाहकार अमित सिन्हा, अजय कुमार व उपयुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस योजना में 21 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिये रु0 5.00 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। पहले चरण में रु0 5.00 लाख तक परियोजनाओं पर 04 वर्ष तक ब्याजमुक्त ऋण दिलाया जायेगा। साथ ही साथ 10 फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। डा0 सिन्हा द्वारा 300 बिजनेस आइडिया के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया गया। उद्यम स्थापित करने, उद्यम हेतु आवश्यक लाइसेंस, मशीनरी तथा विक्रय के सम्बन्ध में विस्तार से युवाओं को अवगत कराया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा गोपाल कृष्ण द्वारा सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया गया कि बैंक की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। किसी भी समस्या के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को मिशन मोड में संचालित किया गया है। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसके अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना है। निर्माण एवं सेवा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को इस योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है। युवाओं से अपील है कि इस मिशन अभियान में जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की दीदीयों, कौशल विकास मिशन, आई0 टी0 आई0 आदि से प्रशिक्षित 300 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए योजना में आवेदन हेतु पंजीकरण किया। इस कार्यशाला में निदेशक आर सेटी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, मिशन मैनेजर कौशल विकास मिशन सहायक प्रबन्धक उद्योग एवं जिला उद्योग केन्द्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414