उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में विकास खंड मलवा के सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बाल सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से बाल श्रम न कराने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया, उन्होंने कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है अपने–अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी समस्या जैसे घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, दहेज, जमीनी विवाद आदि समस्याओं के निदान हेतु आयोग को पत्र भेजे ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री सहभागिता योजना एवं चाइल्ड लाइन 1098 आदि महिलाओं से संबंधित जानकारी दी और खंड विकास अधिकारी से कहा कि महिलाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाय।खंड शिक्षा अधिकारी ने आरटीआई निःशुल्क शिक्षा के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार उपस्थित समस्त अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एबीएसए, महिला थाना प्रभारी, वन स्टाफ केंद्र प्रभारी, चाइल्ड लाइन, जिला समन्वय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share