उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) को मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस *“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”* की थीम पर मनाया जाएगा, के लिए उपजिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता व शपथ का कार्यक्रम कराए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यालाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएं कि वीडियो/फोटो सोशल मीडिया व निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि अपने स्कूलों में मतदाता जागरूकता शपथ के साथ ही ड्राइंग, निबंध आदि की प्रतियोगिताएं कराए, प्रतियोगिता में विजेताओं को जनपद स्तर के कार्यक्रम में पुरस्कृत कराए। उन्होंने कहा कि सतायु मतदाता, 80 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाता जो लगातार 05 निर्वाचनों में मतदान किया हो, को भी पुरस्कृत किया जाय। यह कार्यक्रम जनपद स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मनाया जाना जाय। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर नए मतदाता है, बूथ लेवल अधिकारी जो अच्छा कार्य किए है को जनपद स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित कराए। जनपद स्तर का कार्यक्रम प्रेक्षा गृह में आयोजित किया जाएगा, के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सही कर ली जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा, बिन्दकी, समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share