उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ग्राम पंचायत बिलन्दपुर में ग्राम प्रधान रेखा देवी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल कार्यक्रम में समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या भाग लिया। इस चौपाल का आरम्भ माँ सरस्वती पूजा एवं प्रस्तावित निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ हुआ। नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित परियोजना जीवन के प्रथम 1000 दिवस के अंतर्गत ग्राम निधि एवं क्षेत्र पंचायत के सहयोग से निर्माणाधीन लाइट हाउस आँगनबाड़ी केंद्र बिलन्दपुर विकास खण्ड तेलियानी में बाल संवेदनशील खेल मैदान के निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु इस ग्राम चौपाल के आयोजन का मूल उद्देश्य ग्राम पंचायत बिलंदपुर को बाल हितैषी ग्राम पँचायत के रूप में विकसित करने का प्रयास था। ग्राम पंचायत अंतर्गत मातृत्व, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण से सम्बंधित विकास कार्यों की समीक्षा हेतु “परवरिश की चौपाल” का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है। विकास खण्ड तेलियानी, ग्राम पँचायत बिलंदपुर में लगातार 2 वर्ष से भी अधिक समय से नीति आयोग भारत सरकार  के निर्देशानुसार परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चयनित हाई टच आँगनबाडी केंद्र जो की परिषदीय कम्पोज़िट विद्यालय बिलंदपुर में स्थित है। इस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र को बाल संवेदनशील स्थान (लाइट हाउस ) मॉडल के रूप में परिवर्तित कर अनेकों नवाचार किये जा रहे है, इस आँगनवाड़ी केंद्र के अंदर बच्चों के सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न लर्निग कार्नर का निर्माण, लो हाइट ब्लैकबोर्ड, फ्लोर पेंटिंग ,सॉफ्ट बोर्ड, एवं आँगनबाड़ी केंद्र के अंदर व बाहर अनेकों शिक्षाप्रद चित्रकारी निर्मित की गई हैं। जिसका अवलोकन समस्त ग्राम सभा के पंचायत सदस्यों, शाला प्रबंधन समिति , शिक्षा समिति, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, आशा, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, ए.एन.एम. आदि के द्वारा किया गया। साथ ही समुदाय (ग्राम सभा ) के सदस्यों के साथ परिचर्चा, नवीन लाइट हाउस के रखरखाव, आँगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पदों की प्रतिपूर्ति, नवीन  आँगनबाड़ी भवन निर्माण आदि विषयों पर चर्चा की गई । बैठक के दौरान ग्राम प्रधान रेखा देवी ने समस्त ग्रामीणों को अवगत कराया की बिलन्दपुर ग्राम पंचायत में जिसकी आबादी 1751 जिसमें वर्तमान समय में 12 गर्भवती माताएँ,15 धात्री माताएँ हैं। तथा ग्राम में 1 मिनी एवं 1 फुल आँगनबाड़ी केंद्र है जिसमें में 3 से 6 वर्ष के 68 बच्चे पंजीक्रत हैं। इस ग्राम पंचायत में कुल 11 वार्ड है जिसमें  6 महिलाएं 5 पुरुष वार्ड मेंबर हैं। महिला नेतृत्व वाली इस ग्राम पंचायत बिलन्दपुर में बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के लिए लगातार ग्राम पंचायत के द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे  हैं।

तथा समय समय पर बच्चों के स्वास्थय, पोषण एवं शिक्षा के मुद्दों पर लगातार ग्रामीणों द्वारा मिल कर बैठकें आयोजित की जाती है इसी शृंखला में आज नीति आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में चलाई जा रही परियोजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत निधि से हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीणों को पंचायत निधि से हुए कार्यों से अवगत कराया गया, जिसमें आँगनबाड़ी केंद्र में निर्मित नई बाउंड्री वाल जिसे वृहद शिक्षाप्रद चित्रकारी कर सजाया गया है। व आँगनबाड़ी केंद्र के अंदर वैन लीर फाउंडेशन एवं विक्रमशिला एज्युकेशन रिसोर्स सोसाइटी के सहयोग से बच्चों में सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए किये गए नवाचारों से भी अवगत कराया गया। साथ ही बैठक में आँगनबाड़ी केंद्र के बाहर बाल संवेदनशील गार्डन व गैर संरचनात्मक खेलने के स्थान के प्रस्तावित निर्माण जैसे बाल संवेदी हराभरा गुफायुक्त पहाड़, खेलने के लिए हरे भरे पौधों से बनाई गई झोपडी, ट्री डेक, बाहर बैठने के लिए छायादार स्थान, पोषण वाटिका, स्वागत द्वार आदि के निर्माण कार्य की भी चर्चा की गई।साथ ही इस लाइट हाउस आँगनबाड़ी केंद्र में प्रस्तावित बाल मैत्रिक शौचालय के निर्माण के स्थान का चिन्हांकन, आँगनबाड़ी केंद्र में प्रस्तावित पेय जल प्रदाय हेतु 500 लीटर की टंकी के साथ पानी कनेक्शन की टोटी, पेयजल, हैंडवाश, किचिन एवं शौंचालय आदि में पाइपलाइन से जोड़कर अमुख स्थानों तक आपूर्ति, आँगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत निधि से हुए वॉल पेंटिंग के कार्य का अवलोकन, आँगनबाड़ी केंद्र  में क्षेत्र पंचायत निधि से बच्चों के खेलने व सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन के साथ कार्य प्रारम्भ एवं समाप्ति की अवधि का निर्धारण किया गया। इस सम्पूर्ण चौपाल कार्यक्रम की चर्चा में  ग्राम पंचायत सदस्य छोटे लाल, कलावती, श्रीमती, माया देवी , सुनील , शांति देवी, समाज सेवी सुरेश कुमार गौतम, शिक्षक मुकेश कुमार भारती, सुषमा वर्मा , आकांक्षा देवी, प्रतिभा श्री , हेमलता, महिला पर्यवेक्षक आई ० सी ० डी ० एस ० प्रभादेवी, ए० एन ० एम अर्पिता उत्तम, आँगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम देवी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग, स्वास्थ्य एवं पोषण विषय विशेषज्ञ सोनल रूबी राय, कनिष्ठ अभियंता सिविल अनुराग सिंह ने विशेष रूप से सक्रीय सहयोग प्रदान किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By