उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम चकीवा सेमरा मानापुर में विगत 11 दिन पूर्व बरातियों से भरी ब्लोरो में डम्फर ने टक्कर मार दिया था। जिसमें 45 वर्षीय अध्यापक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन बाराती घायल हो गये। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। बताते चले कि चकीवा समेरा मानापुर गांव निवासी रामू की बारात 9 जनवरी को दलीपुर गांव गयी थी। बताते है कि 10 जनवरी को लौटते समय सुबह भोर पहर गांव के समीप ही डम्फर ने टक्कर मार दिया था। जिसमें ब्लोरो चालक जीतेन्द्र, अरविन्द कुमार पुत्र अमर पाल 45, रामआसरे, हरी लाल रामसिंह, अनन्त सिंह एवं अरविन्द की छोटी बहन सलोनी ब्लोरो मे सवार होकर दलीपुर गये थे 10 जनवरी को लौटते समय भोर 5 बजे जैसे ही वाहन गांव के पास पहुंचा तभी डम्फर न0 यूपी 71 बीटी/0525 ने टक्कर मार दिया। जिससे ब्लोरो में सवार सभी बराती घायल हो गये थे। घायलो को को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां अरविन्द कुमार की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसे लेकर चार दिन हैलेट में इलाज कराने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। तभी सोमवार की देरशाम इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस गांव आ गये और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक इण्टर कालेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414