उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड़ पर स्थित आबूनगर मोहल्ले में इण्डियन बैंक के समीप पैदल जा रही महिला को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गयी। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी आबूनगर लुघौरा निवासी राकेश लोधी की 50 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी आज दोपहर पैदल किसी काम से जा रही थी। जब वह जीटी रोड पर स्थित इण्डियन बैंक के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गयी। उधर मौके में पहुंचे परिजनो ने ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा साथ ही उसका मोबाइल व ई-रिक्शा खडा करवा लिया। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414