उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक मिठाई की दुकान में बीती रात संदिग्ध अवस्था में मिठाई कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनकटा गाँव निवासी गंगा प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिव प्रकाश ने संदिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बताया की भाई गाजीपुर कस्बे में स्थित पाण्डेय जी स्वीट हाऊस में काम करता था। वही उसका फाँसी के फंदे शव लटका मिला है। भाई ने पिता जी से बीती रात 9 से 10 बजे के बीच मे बात किया था। उसी दौरान उससे मोबाईल और चाभी छीन लीया गया और भाई की आवाज आई कि गला दबा लिया है। मृतक के भाई का मानना है उसके भाई की हत्या की गई है। जबकि दूकान मालिक के बेटे ने 11 बजे मौत की जानकारी दिया। घटना के बाद से मृतक की माँ आशा देवी, पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By