उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-2 पर प्रशासन, पुलिस, परिवहन, नगर पालिका तथा एन०एच०ए०आई० कानपुर की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों मेडिकल कालेज, नउवाबाग, भिटौरा बाईपास के निकट, लखनऊ बाईपास के निकट, लोधीगंज के आस-पास एन०एच०-2 मुख्य लेन तथा सर्विस लेन पर खड़ी वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुये नो-पार्किंग तथा अन्य सुसंगत अभियोगों में कुल 60 वाहनों का चालान करते हुये 22 वाहनों को लोधीगंज पुलिस चौकी में निरूद्ध करते हुये 3.10 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। अधिशषी अधिकारी सदर नगर पालिका परिषद तथा एन०एच०ए०आई० की टीम द्वारा एन0एच0-2 के सर्विस लेन से सटी विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा वाहन वर्कशाप / रिपेयरिंग / अन्य सर्विस प्रदान कर रही दुकानों के स्वामी को इस आशय की नोटिस जारी की जा रही है कि किसी प्रकार की कोई सर्विस एन०एच०-2 एवं सर्विस लेन पर वाहनों को खड़ी कराकर न दी जाये, अपितु अपने वर्कशाप में उपलब्ध स्थान पर ही खड़ी कराकर आवश्यक सर्विस प्रदान की जाये।

मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) अविनाश त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम, यातायात निरीक्षक लाल जी सविता, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवीन्द्र सिंह सहित एन०एच०ए०आई० कानपुर व टीम के अन्य सदस्य एवं पुलिस बल मौजूद रहा। मौके पर लाउडस्पीकर से भी लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जाता रहा। कार्यवाई एन०एच०ए०आई० कानपुर के पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। नियम विरूद्ध तरीके से नो-पार्किंग के स्थान पर खड़े वाहनों के विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By