उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 22 जनवरी को जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह-प्रथम व न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में अनुपम कुशवाहा की उपस्थिति में जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इससे पहले पाकशाला का निरीक्षण किया गया, पाकशाला में भोजन उरद राजमा की दाल व आलू गोभी व बैगन की सब्जी जिसमें उरद की बडी पडी थी, रोटी व चावल बनाया गया था, प्रत्येक बन्दी को मानक के अनुरूप भोजन दिया गया था। पाकशाला में पता करने पर कुल 33 बन्दी पाये गये जिसमें मिश्रित जातियों एवं धर्म के लोग थे। यहां पर धर्म व जाति के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं पाया गया। कैदियो द्वारा बताया गया कि उन्हे समान रुप से भोजन दिया जाता है। किसी भी प्रकार का भोजन, बर्तन आदि में भेद-भाव नही किया जाता है। इसके उपरान्त समस्त सदस्यो द्वारा बैरक संख्या 06 एवं 08ए का निरीक्षण किया गया। जिसमें पूछे जाने पर एवं रजिस्टर में उनके नाम के अवलोकन से स्पष्ट है कि यहां भी कैदियो से जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव होना नही पाया गया। ऐसा भी नही पाया गया कि एक ही बैरक में अलग-अलग जाति व धर्म के आधार पर अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया हो। जेल में साफ-सफाई का काम नियमित कर्मचारी द्वारा व बन्दियो द्वारा किया जाता है। किसी भी जाति विशेष के बन्दियो से साफ-सफाई का काम नही लिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बैरक में साफ-सफाई पायी गयी। पाकशाला में सभी बन्दी मास्क लगाये थे। अस्पताल में टी०वी० के मरीजो को अलग रखा गया था जिनकी संख्या कुल 03 थी। अस्पताल में साफ-सफाई पायी गयी। डा० वर्दी में पाये गये। इसके अतिरिक्त कैदियो के दाखिला के समय दाखिला रजिस्टर में कैदियों के जाति के कालम में जाति का उल्लेख होना नही पाया गया। लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत जेल पी०एल०वी० द्वारा यह तथ्य प्रकाश में आया कि कैदियो द्वारा मांगी गयी सहायता को वह लोग भिन्न-भिन्न अदालतो में प्रार्थना पत्र के माध्यम से कैदियो को विधिक सहायता प्रदान करते है। इसके अतिरिक्त जेल विजिटर के रुप में अशोक कुमार मिश्रा व कु० रोशनी न्याय रक्षक के रुप में निसहाय, निर्धन व गरीबो को विधिक सहायता उपलब्ध कराते है। इस प्रकार जेल निरीक्षण के दौरान जेल में किसी भी प्रकार की अनियमितता, जाति के आधार पर भेद भाव व साफ-सफाई का अभाव नही पाया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414