उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उ0प्र0 दिवस–2025 को मनाए जाने के दृष्टिगत सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में की जा रही तैयारियों का मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 दिवस–2025 को 24 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्योग, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, बैंक, डीआरडीए, कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पूर्ति, क्रीड़ा, कौशल विकास , नगर पालिका, रेशम, मत्स्य आदि विभागों से बनाई गई कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की और की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि समय से पहुंचकर अपने–दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करते हुए उ0प्र0 दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, उप कृषि निदेशक, डीसी एनआरएलएम, जिला पूर्ति अधिकारी , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ईओ सदर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By