उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में स्थित थरियांव गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान दो किन्नरों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इस घटना से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पिरन पुर निवासी पूनम बाई पुत्र इकबाल बाई,अपने पांच साथियों के साथ थरियांव थाना क्षेत्र के थरियांव गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में बारातियों से बख्शीश लेने पहुंचे थे,उसी दौरान नरैनी,गांव थाना किशनपुर की सीरिया अपने तीन साथियों के साथ पहुंची,और बख्शीश देने से मना किया,और गाली गलौज कर लाठी व डांडा से मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद नेग (शादी में किन्नरों को दिया जाने वाला पारंपरिक उपहार) की राशि को लेकर हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किन्नरों के बीच नेग को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आई हैं। उरई जिले के सिरसाकलार में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान नेग मांगने को लेकर किन्नरों और दूल्हा पक्ष के बीच विवाद हुआ, जिसमें दो किन्नर घायल हो गए थे। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक है कि आयोजक और किन्नर समुदाय के बीच नेग की राशि को पहले से स्पष्ट कर लिया जाए, ताकि समारोह में किसी प्रकार का विवाद न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414