उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के संझिया गाँव के समीप सड़क पार कर रही भैंस से बाइक टकरा गई। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के यौंहन गांव निवासी भगवती का 55 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद गांव के ही राजेश के साथ मोटर साइकिल से हथगाम कस्बा किसी काम से गया था। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही संझिया गांव के समीप पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गई। जिससे शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश को मामूली चोटे आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने शिव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By