उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा में पत्नी से लड़ने के बाद 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा मुहल्ला निवासी शिवराम का पुत्र राजकुमार का आज सुबह अपनी पत्नी सरोज देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

By

Share
Share