उत्तर प्रदेश कौशांबी ज़िले में रिश्तों के कत्ल की सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है। जहा पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने सगे भाई को ही कुल्हाड़ी से सर पर मार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई पडोसी की बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है।

घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव की है। जहाँ अनेठा गांव के रहने वाले मोहम्मद आरिफ पेशे से किसान है। मो आरिफ ने 3 शादिया कर रखी है। दूसरी पत्नी से फैयाज अहमद (32) है। तीसरी पत्नी से आमिर (25) है। बृहस्पतिवार की सुबह फैयाज पडोसी रफीक के दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच गाँव के कुछ युवक आमिर को छेड़ते हुए कहने लगे कि फैयाज ने खेत में खड़ी धान को फसल को काटने के लिए आमिर को भेजा है और खुद आराम से बैठा है। यह बात आमिर को बेहद नागवार लगी। आमिर ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी को लेकर फैयाज पर 3 बार वार किये। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी का एक वार फैयाज के सर पर लगा और दो अन्य पीठ पर लगे। जिससे फैयाज मौके पर ही गिर पड़ा। आमिर वारदात के बाद पडोसी की पास कड़ी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद ग्रामीणों ने फैयाज को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डाक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव में भाई ने भाई के पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। जिससे फैयाज नाम के युवक की अस्पताल में मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दिया गया है। आरोपी युवक की तलाश किया जा रहा है।

By