उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले से फरार चल रहे बंटी और बबली नाम से फेमस दम्पति पर थाना कटघर में ब्लैकमेलिंग से लेकर अन्य अपराधों से संबंधित मुकदमे थे दंपति ब्लैक मेलर आलम व फातमा आज पुलिस की गिरफ्त में आ गए है। बताते चलें मंगलवार 18 अक्टूबर को थाना कटघर पुलिस ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने जिला बिजनौर से दंपति को गिरफ्तार कर लिया और थाना कटघर पुलिस दंपति आलम व फातिमा को मुरादाबाद थाना कटघर ले आई। कई महीनों से यह दोनों दंपति ब्लैकमेलर मुरादाबाद से फरार चल रहे थे। और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की छवि धूलिम करने का कार्य कर रहे थे। घटना का संक्षिप्त विवरण अभियुक्तगण द्वारा पत्रकारिता की धमकी देकर रंगदारी वसूलना व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना आदि शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त
1. आलम अंसारी पुत्र इफ्तेखार अंसारी निवासी जाहिद नगर करूला थाना कटघर मुरादाबाद उम्र 28 वर्ष
2. फातमा अंसारी पत्नी आलम अंसारी नि0 जाहिद नगर करूला थाना कटघर मुरादाबाद उम्र 25 वर्ष। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 500/2020 धारा 389 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
2. मु0अ0स0 29/18 धारा 170/182/419 भादवि0 थाना धामपुर जनपद बिजनौर
3. मु0अ0स0 63/18 धारा 186/189 भादवि0 थाना नगीना जनपद बिजनौर
4. मु0अ0स0 109/18 घारा 170/182/419 भादवि0 थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर
5. मु0अ0स0 44/18 धारा 170/182/419 भादवि0 थाना मंडावर जनपद बिजनौर
6. मु0अ0स0 118/18 धारा 170 भादवि0 थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर
7. मु0अ0स0 379/20 धारा 380 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
8. मु0अ0स0 500/20 धारा 389 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
9. मु0अ0स0 298/22 धारा 386/504/506/468/471 थाना कटघर मुरादाबाद
10. मु0अ0स0 308/22 धारा 506 भादवि0 थाना कटघर मुरादाबाद
11. मु0अ0स0 406/22 धारा 386/506 भादवि0 व 67ए आईटीएक्ट थाना कटघर मुरादाबाद