उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित कैंची मोड पर अनियंत्रित ट्रक पलट गया।जिससे ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रेवा गाँव निवासी राम सनेही का 25 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ छोटे जो पेशे से ट्रक चालक था। ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की भांति वह ट्रक पर भाड़ा लादकर राजस्थान जा रहा था। जब उसका ट्रक मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर कैंची मोड पर पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक चालक देवेंद्र कुमार की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई सर्वेश कुमार ने वताया भाई ट्रक पर अनपुरा से कोयला लादकर राजस्थान जा रहा था। तभी रास्ते मे हादशा हो गया जिसमे भाई की मौत हो गई है। हादशे के बाद से मृतक की पत्नी रूपा देवी और दोनो पुत्रियों का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414