उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुल्तान नगर में खड़े ट्रक से टाटा सफारी की भिड़ंत हो गई जिससे सफारी पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के लालगंज बैसवारा निवासी स्व. शिव दत्त सिंह का 42 वर्षीय पुत्र नीरज सिंह, नीरज सिंह की 40 वर्षीय पत्नी गीता सिंह, संजय सिंह की 49 वर्षीय पत्नी सालनी सिंह व नीरज सिंह की 15 वर्षीय पुत्री अर्सिका सिंह सभी टाटा सफारी गाड़ी पर सवार होकर प्रयागराज जनपद महाकुम्भ गए थे। वहाँ से वापस घर लौटते समय जब इनकी गाड़ी सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सुल्तान नगर पहुंची तभी खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार सभी घायल हो गए घटना की सूचना स्थानीयों ने फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे थे। तभी हादशे की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलो को रेफर करा लखनऊ के लिए लेकर चले गए। वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि हाइवे पर खड़े ट्रक में एक कार पीछे से घुस जाने के कारण चार लोग घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

