उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित सुल्तान नगर के समीप प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के कोच मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी संदीप पटेल का 26 वर्षीय पुत्र प्रखर पटेल, रिन्कू मिश्रा का 18 वर्षीय पुत्र नमन मिश्रा, महेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र पवन, चंद्र शेखर का पुत्र आयुष सभी जालौन से चार पहिया वाहन पर सवार होकर प्रयागराज जनपद महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से वापस आते समय जब सुबह भोर पहर इनका वाहन सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सुल्तान नगर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकरा गया। जिससे वाहन पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंची और सरकारी 108 एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए। सभी को सरकारी 108 एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414