उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी गाँव में संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। वहीं मृतिका के परिजनो ने ससुराली जनो पर हत्या करने का आरोप लागया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी महेन्द्र उर्फ गुड्डू की 30 वर्षीय पत्नी गुजंन सिंह ने शुक्रवार की देर रात घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता ने ससुराली जनो पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के आठ साल बीत जाने के कारण संन्तान न होने पर ससुरालीजन उसे प्रताडित किया करते थे। और कल पति, ससुर, सास, नन्द, जेष्ठ, जेठानी ने उसकी पुत्री को पहले मारा पीटा बाद में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं ससुराली जनो का कहना है कि पति पत्नी के बीच मामूली कहा सुनी हुयी थी। जिससे गुजंन ने घटना को अंजाम दे दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By