उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गाँव में बीती रात दीवार ढह जाने से 62 वर्षीय वृद्ध महिला की दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरईया गांव निवासी बाबू राम की पत्नी बृजरानी रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रही थी। तभी अचानक दीवार ढह गई जिसके मलवे के नीचे महिला दब गई। शोर शराबा सुनकर परिजन व आस पास के लोगों ने जल्दी जल्दी मलबा हटाया तब तक देर हो चुकी थी। वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By