उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर पनिहा गाँव के नाला के समीप तेज़ रफतार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चॉदपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव निवासी नोखेलाल प्रजापति का पुत्र पंकज आज सुबह ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर जहानाबाद जा रहा था। बताते है कि ट्रैक्टर जब रोशनपुर पनिहा नाला के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चलते पंकज प्रजापति की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा व 11 माह की पुत्री रिया छोड़ गया। हादसे के बाद घर में कोहराम मच हुआ है।

By