उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के समीप पांभीपुर के निकट दो मालगाड़ियों की भिड़ंत में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। जिसमें खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लग गए है। हादसे के कारण रेलवे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, जिससे उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं। वही ज़िम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द ट्रैक को साफ कराकर यातायात सामान्य करने की कोशिश कर रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share