उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गाँव के समीप हाइवे क्रास करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। अगले पहिये में फंस जाने से लगभग डेढ किलोमीटर तक मृतक घसीटता हुआ चला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी शीतल प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुरूवार की शाम निमंत्रण पर गया था। रात लगभग 9 बजे लौटते समय जब वह बकन्धा के समीप रोड पार करने लगा तभी विपरित दिशा से आ रहे चार पहिया ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही युवक अलगे पहिये में फंस गया और डेढ किलोमीटर तक घसिटता चला गया। पीछे से आ रहे वाहन चालक ने ओवर टेक करते हुये चालक को बताया कि तुम्हारी गाडी के नीचे युवक फंसा है तब चालक मौके पर ही गाडी छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share