उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चैराहे पर एक नशेबाज ड्राइवर के द्वारा बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना कुछ इस तरह है की हमीरपुर जिला निवासी कुछ लोग फतेहपुर लखनऊ बाइपास चौराहे के समीप रोड किनारे टेंट लगा कर जड़ी बूटी बेचने का काम कर रहे थे।

आज लगभग 11 बजे अपना सारा सामान खुदकी मार्सल गाड़ी नम्बर UP79 T 2253 में लादकर किसी दूसरी जगह को निकले जिसमे मार्सल चालक ने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी। मार्सल जैसे ही चौराहे पर पहुंची नशे के चलते ड्राइवर का गाड़ी पर सन्तुलन नही रहा। जिसकी वजह से मार्सल सीधी बेसमेंट में बनी दुकानों में घुस गई। गनीमत रही गाड़ी सवार सभी चारो लोग सुरक्षित बच गए।

वही बेसमेन्ट में बनी दुकानो में एक सहारा ट्रेवेल्स व दूसरी हाजी खान वेल्डिंग वर्क शॉप संचालित है। बेसमेंट में खड़ी एक पल्सर बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और दुकान में लगा लोहे का जीना उसकी रेलिंग टूट गई। गनीमत रही दुकान के बाहर जो चार लोग काम कर रहे थे वह घटना के समय वहाँ मौजूद नही थे। नही तो बड़े हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता था।

वही मार्सल ड्राइवर रमेश ने नशे में झूमते हुए बताया मैं शराब पीए हुए था जिससे मेरा गाड़ी पर कन्ट्रोल नही रहा मैं गाड़ी मोड़ रहा था गाड़ी मोड़ी नही सीधी दुकान में घुस गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने तुरन्त मौके पहुंच क्रेन बुलाकर मार्सल गाड़ी को बेसमेंट से बाहर निकलवाया।

By