उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर खासमऊ ओवर ब्रिज के ऊपर रविवार सुबह तीर्थयात्रियों की कार पत्थर से टकराने के बाद पीछे आ रही पुलिस जीप के ऊपर पलट गई। पुलिस कर्मी विभागीय कार्य से लौट रहे थे। हादसे में दंपती समेत 14 लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस की मदद से नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सकुंडी निवासी 50 वर्षीय डा. अतुल परासर उनकी 48 वर्षीय पत्नी हेमा परासर उनका 15 वर्षीय पुत्र शौर्या परासर, शिव चरन का 45 वर्षीय पुत्र जय किशन कौशिक और उनकी 40 वर्षीय पत्नी सविता कौशिक, वाहन चालक अनुराग शर्मा, सरोज शर्मा और 50 वर्षीय राकेश शर्मा निजी कार से चालक के साथ प्रयागराज गए थे। त्रिवेणी स्नान के बाद सभी लोग वापस हो रहे थे। तभी खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुजरही गाँव के समीप कार डिवाइडर से सटाकर रखे पत्थर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पीछे आ रही पुलिस जीप के ऊपर पलट गई। पुलिस जीप में घाटमपुर, कानपुर नगर निवासी योगेंद्र यादव, पत्नी सीमा देवी, चाची राधा देवी, मां रुक्मणि तथा पिता सियाराम यादव, साथी राजेंद्र सिंह, अतुल यादव, हरिशंकर तथा श्याम कुमार सवार थे। योगेंद्र यादव की तैनाती पीटीसी उन्नाव में है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर गया। आनन-फानन सभी को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राकेश शर्मा को मृत घोषित करते हुए शव को मर्च्युरी हाउस में रखवा कर गम्भीर रूप से घायल डॉक्टर अतुल परासर उनकी पत्नी हेमा परासर और पुत्र शौर्या परासर को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर बाकी घायलो को भर्ती कर सभी का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share