उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बाईपास आरटीओ ऑफिस के समीप थार गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत दो को मृत घोषित करते हुए बाकी का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार घायलो के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अमन गुप्ता पुत्र अवशेष गुप्ता 22 वर्ष निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज और राहुल यादव पुत्र कुंवर पूरी यादव 25 वर्ष निवासी आवास विकास थाना कोतवाली जिला मैनपुरी को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल अनमोल गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता 20 वर्ष निवासी अमापुर जिला कासगंज, चिराग गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी व काव्य गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता 22 वर्ष निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि थार गाड़ी में सवार 5 लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस घर जा रहे थे। तभी ट्रक में पीछे से जा घुसे हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 3 लोग घायल है। घायलो को अस्पताल पहुंचकर, शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share