उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में आगामी होली त्यौहार को लेकर कौशांबी पुलिस अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने दो तस्करों को अवैध शराब बनाते गिरफ़्तार किया है। उनके कब्जे से 180 लीटर अवैध शराब और 20 कुंतल महुवा की लहान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मुखबिर से मिल रही थी।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बृजेश करवरिया ने अजुहा चौकी पुलिस के साथ बताए गए स्थान अजुहा कस्बे के वार्ड नं दो में छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 कुंतल लहन बरामद कर नष्ट कराया। वही लगभग 180 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में अजुहा कस्बे के वार्ड नं दो निवासी कल्लू पुत्र स्व अलोपी व अजय कुमार पुत्र सुक्खू शामिल रहे।

By

Share
Share