उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल साइकिल लेके जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बच्ची लाल का 25 वर्षीय पुत्र दाताराम गांव के ही रामचन्द्र का 18 वर्षीय कोमल के साथ कस्बा किसी काम से गया था। देर शाम दोनों साइकिल से पैदल घर आ रहे थे। जब यह लोग सुल्तानपुर घोष मोड़ पर पहुंचे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे दाताराम की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही कोमल बुर तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने मौके में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।