उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पाचं विकास खंडों तथा पांचों नगर पंचायत क्षेत्र से 1175 जोड़ों का पंजीकृत किया गया है। जिसमें ऐरांया, हथगांव,धाता, विजयीपुर, हसवा, नगर पंचायत खागा, नगर पंचायत हथगांव, नगर पंचायत धाता, खखरेरू व किशनपुर के 133 जोडों का वैवाहिक कार्यक्रम पंडित सूर्य पाल रमाशंकर राममूर्ति पान्डेय निष्पक्ष देव विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गुरसंडी मे 21 फरवरी को सम्पन्न होगा। सभी जोड़ों को नगदी सहित 51000 की सामग्री प्रदान की जाएगी। धाता एडीओ समाज कल्याण दीपक कुमार, हसवा आकांक्षा शिव हरे, विजयीपुर नीरज कुमार, हथगाम महेन्द्र सिहं, ऐरायां मो. असरफ ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को संपन्न होने जा रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हथगांव विकास खंड से 27 जोड़ें, ऐरायां विकास खंड से 29 जोड़ें, धाता विकास खण्ड मे 31 जोड़ें,विजयीपुर विकास खण्ड मे 28 जोड़ें, हसवा विकास खंड से 42 जोडें, 9 नगर पंचायत हथगांम मे 2 जोडें, नगर पंचायत खागा मे 3 जोड़ें, नगर पंचायत खखरेरू से 3 जोड़ें, नगर पंचायत धाता में 10 जोड़ें का पंजीकृत किया गया है। सामूहिक विवाह पंडित सूर्यपाल रमाशंकर राममूर्ति पान्डेय निष्पक्ष देव विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गुरसंडी मे 21 फरवरी को संपन्न होगा । जिसमें 35 हजार रुपए की नगद धनराशि दुल्हन के खाते में भेजी जाएगी। 10 हजार की विवाह सामग्री तथा 6 हजार कार्यक्रम आयोजन में खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तैयारी की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

