उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में शौचक्रिया के लिए गए वृद्ध का पैर फिसलने से नहर में गिर गया। घंटों तक माइनर में पड़े रहने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पानी में शव उतराता देख परिजनों को सूचना दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 टिकुरीपर मोहल्ला निवासी स्व. गिल्लू उर्फ दुखी का 75 वर्षीय पुत्र मोछई वाल्मीकि दोपहर करीब 2 बजे शौच के लिए घर से निकला था। वृद्ध शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। करीब 3 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर जरौली माइनर नहर में उनका शव उतराता देख परिजनों को सूचना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पैर फिसलने से नहर में डूब जाने से मौत हो गई है। वृद्ध खेती/मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि वृद्ध शराब पीने का आदी बताया जा रहा है आज भी शराब के नशे में था। प्रथम दृष्टया शौच के दौरान पानी में गिरने के बाद उठ न पाने से मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share