उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मवेशियों के नीचे बिछे खरंजा की मिट्टी निकालने के विरोध में वृद्धि दंपति के साथ मारपीट कर दी गई। जिसके चलते दंपति गंभीर घायल हो गए। घायल दंपति कोतवाली पहुंचे पुलिस ने मेडिकल करा कर जांच पड़ताल शुरू किया। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कंसाखेड़ा गांव में घर के बाहर मवेशियों के नीचे पड़ी मिट्टी निकालने के विवाद में सुंदर उम्र 70 वर्ष तथा उनकी पत्नी चुनकी देवी उम्र 65 वर्ष के साथ पड़ोसी ओम श्रीदेवी पत्नी मैया दिन तथा उनके दो पुत्रों ननकू व रिशु ने मारपीट कर घायल कर दिया। गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़ित दंपति कोतवाली बिंदकी पहुंचे पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने मेडिकल करा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में वृद्ध दंपति की पुत्री सुनीता देवी ने बताया कि कि उसके पिता सुंदर तथा मां चुनकी देवी निवासी ग्राम जलालपुर कोतवाली बिंदकी की तबीयत गड़बड़ थी। इसलिए दोनों लोग मेरे ससुराल कंसाखेड़ा गांव में कई दिन पहले आए थे, जिनके साथ मारपीट कर दी गई। बताया कि हमारे घर के बाहर ईंट का खरंजा बिछाकर मवेशी बांधे जाते हैं मैया दीन और उसके परिवार के लोग खरंजा के नीचे की मिट्टी निकाल रहे थे। जिस पर हमारे पिता सुंदर तथा मां चुंनकी देवी ने मना किया इस पर उनके साथ मारपीट कर दी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By