उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सभासद इलेवन व नगर पालिका 11 के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य अधिशासी अधिकारी सदर नगर पालिका परिषद रविंद्र कुमार ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टास किया। सभासद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 12 ओवर में 121 रन बनाएं मैच जीतने के लिए पालिका इलेवन को 122 रन का लक्ष्य दिया पालिका 11 ने 6 ओवर में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और सभासद इलेवन ने आसानी से मैच जीत लिया। सभासद इलेवन की तरफ से राज लोधी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए समीर खान ने अच्छी कीपिंग की जिन्होंने पहले ही ओवर में दो स्लिप में कैच पड़कर पालिका 11 पर दबाव बना दिया। उसके बाद पालिका 11 के पतझड़ की तरह विकेट गिरते गए। और मैच गवा दिया शुरू से ही टीम ने अनावश्यक अपने ऊपर दवा बना लिया था। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा यही टीम एक दिन पहले 6 ओवर में 101 रन बनाकर मैच जीता था। लेकिन फाइनल मैच में सभासद इलेवन की टीम के दबाव में मैच हार गई। अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार दोनों ने उपविजेता टीम के कप्तान राजू वह विजेता टीम के कप्तान आतिश पासवान को ट्रॉफी प्रदान की

इस मौके पर सभासद की तरफ से टीम के सदस्य सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, शहजाद अनवर, संजय लाला, आफताब अहमद, मकबूल अहमद, अयाज अहमद उर्फ राहत, विवेक यादव, विवेक नगर, ऋतिक पाल, सुनील गुप्ता, विक्कू मामा, श्यामू जायसवाल ,गुड्डू यादव, नफीस अहमद, राम सिंह पटेल, संतोष पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, अखिलेश कुमार, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, दिवाकर, साबिर अहमद, इस्माइल वारसी, दीपक मौर्य, नरेंद्र कुमार, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी और अवर अभियंता विजय कुमार पीए अध्यक्ष गुलाब बाबू, मोहम्मद हबीब, सलीम अनवर, मोहम्मद आकिब, दिलशाद अली, राजीव पांडे, नदीम सैफुल, इस्लाम, इरफान अली सिद्दीकी, मोहम्मद आमिर, अरशद अनीस, अमित कुमार, मोहम्मद आसिफ, शिवकुमार सनना जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह रिंकू पुरी दीपक कुमार शिवदेस पुनीत छोटेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By