उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत अमौली विकास खंड क्षेत्र की ग्राम सभा नोनारा में प्रधानपद के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्याशी जय देवी ने चुनाव जीत कर विजयी हुई। जानकारी के अनुसार नोनारा प्रधान रहे रामसिंह उत्तम 15 सितंबर 2024 को बीमारी के चलते उनकी मौत हो गया था। जिससे शासन के नियमानुसार ग्राम सभा नोनारा का उपचुनाव कराना सुनिश्चित किया गया था। जहां 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मतदान कराएं गये। जहां जयदेवी ने सर्वाधिक 944 वोट पाकर जीत दर्ज किया। वहीं अजीत उत्तम ने 209 वोट पाकर दूसरे व रामबाबू गिहार ने 152 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। सुबह से ही अमौली विकास खण्ड प्रांगण में उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। जैसे ही चुनाव का परिणाम आया उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नव निर्वाचित प्रधान को चेयरमैन ने दी बधाई। जहानाबाद ग्राम पंचायत नोनारा मे प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित हुई जय देवी के समर्थकों में खुशी का माहौल रहा नगर पंचायत कूड़ा जहानाबाद के चेयरमैन सैयद आबिद हसन अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचकर नवनिर्वाचित हुई जय देवी की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में उज़मान शेखर. एहसान मास्टर. परवेज़. शनी मोहम्मद मुशरान आदि लोग रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

