उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाने की पुलिस ने 36 घण्टे के अन्दर मोटर साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 अदद मोटर साइकिल अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 24 फरवरी को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) बीएनएस का 36 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए संलिप्त आरोपी दिवाकर वर्मा पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम गोदहा थाना चांदपुर को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी तीन अदद मोटर साइकिले नं0 1. UP35BV3262 पल्सर 2. UP78FR4036 TVS अपाचे 3.UP78FZ8312 पल्सर व एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By