उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बाईपास पर स्थित आरटीओ आफिस के आगे अहमदाबाद से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर लगते ही बस में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने बस में सवार 7 घायलों को इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस पर सवार रोशनी पत्नी अमृत 52 वर्ष निवासी इकबाल गढ़ी थाना अमीरगढ़ गुजरात, भूरी पत्नी मेला 40 वर्ष, शुसीला परमार 55 वर्ष पत्नी रमेश परमार, किंजर परमार 22 वर्ष पुत्री रमेश चंद्र परमार, दे दत्त भट 50 वर्ष पुत्र मुरलीधर भट, भावना पत्नी विक्रम 43 वर्ष, उसावा पत्नी मोहम्मद सिंह 31 वर्ष, जहांगीर पुत्र फतेह खान 46 वर्ष और मेघा पत्नी विजय 35 वर्ष व विजय पटेल 40 वर्ष घायल हुए हैं। घयलो को सरकारी 108 एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मामूली रूप से घयलो को प्रथमिक उपचार के बाद जाने की सलाह देते हुए। सुशीला परमार, किंजल परमार और देवी दत्त भट को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By