उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जहानाबाद पुलिस द्वारा 03 अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की वैगनार कार, 03 अदद मोटर साइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, 01 मोबाइल व 1180/- रुपये बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 25 फरवरी को थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर 03 अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर आशीष शुक्ला पुत्र स्व० प्रतापनारायण शुक्ला निवासी सरहन खुर्द थाना चांदपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 2. सुजीत यादव पुत्र कल्लू यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मदरी थाना चांदपुर व 3. अमन उत्तम पुत्र रामशंकर उत्तम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बौहार थाना साड जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद वैगनार चार पहिया सफेद रंग की जिसका वाहन सं0 UP78AU2500 व चेचिस नं0 MA3EED81S00250253, एक अपाचे मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट व चेचिस नं0 MD634AE85L2K11007, अपाचे मोटर साईकिल रंग लाल व सफेद वाहन सं0 UP78GH3843 व चेचिस नं0 MD634AE89L2K13956, मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट चेचिस नंम्बर व इंजन नंबर घिसा हुआ, एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल ओप्पो कम्पनी का रंग सफेद व 1180/- रुपये बरामद किया गया। बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 317(2) /317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारी आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share