उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की ललौली पुलिस द्वारा 3.650 किग्रा सूखा गांजा, 29.250 किग्रा हरा गांजा कुल 32.900 किग्रा गांजा व 7.150 किग्रा0 गांजा के पेड के डण्ठल के साथ शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार जाफरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियो की धरपकड़, तलाश वांछित वारण्टी व मादक पदार्थो की विक्री व परिवहन पर रोक हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 24 फरवरी को थाना ललौली पुलिस द्वारा आरोपी बड़े लाल निषाद पुत्र स्व० रामपाल उम्र करीब 62 वर्ष निवासी ग्राम पल्टूपुर थाना ललौली को ग्राम पल्टूपुर बहद ग्राम ललौली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में 3.650 कि0ग्रा0 नाजायज सूखा गाँजा व एक प्लास्टिक की काली बोरी में 7.950 कि0ग्रा0 हरा नाजायज गाँजा व एक प्लास्टिक की नीली बोरी में ताजे हरे पेड का कटा हुआ 11.300 किग्रा0 हरा गाँजा तथा एक काली प्लास्टिक की बोरी में गांजा के पेड़ का डण्ठल 7.150 कि0ग्रा0 नाजायज व एक साइकिल बरामद हुआ, जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/2025 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को पेश करने समक्ष न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

