उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज समस्त राष्ट्र के पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर फ़तेहपुर प्रेस क्लब परिवार की जानिब से प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में

जिले के पत्रकारों ने विद्यार्थी जी की मूर्ति पर सुबह 8 बजे माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण करते हुए गो-वंश को केला आदि खिलाया।

उसके बाद फतेहपुर प्रेस कलब बृद्धाश्रम बृद्ध जनों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। जिसमे जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह की अगुवई में पत्रकारों ने भिटौरा रोड मवइया जमालपुर में स्थित बृद्धाश्रम पहुँच कर

आपनो से ठुकराए गए बृद्ध जनों का कुशल क्षेम पूछने के बाद अपने हाथों से खाना परोसकर खिलाया। इस नेक कार्य मे अध्यक्ष के सहयोग में मौजूद सभी पत्रकरो ने भरपूर सहयोग किया।

अपनो से त्रिरस्कार का दुख झेल रहे बृद्ध जनों को जब पत्रकरो द्वारा प्यार स्नेह मिला तो उनका दर्द आँखों के रास्ते आँसुओ की शक्ल में बाहर निकल पड़ा।
up
न जाने किस मिट्टी के बने होते है वह लोग जो अपने माता पिता को बृद्धाश्रम में रहने पर मजबूर करते है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर समाज से बहिष्कार कर देना चाहिए जो जन्म देने वाले माता पिता का न हो सका वह समाज का क्या होगा।

वही इस मौके पर पत्रकार प्रेस क्लब की जानिब से देश के प्रधानमंत्री को एक प्रेस नोट जारीकर् शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने की माँग की गई।

By