उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहे पर बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार बैंड वादक घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी स्वर्गीय चुकऊ का 46 वर्षीय पुत्र छोटेलाल जो सदर कोतवाली क्षेत्र में चौक के समीप चाँद बैंड कम्पनी के यहां शादी बारात में बैंड बजाने का काम करता है। बीती देर रात वह बैंड बजाकर वापस घर लौट रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे के समीप दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें बैंड वादक छोटे घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By