उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तलाबी नंबर में हो रहे कब्जे को तहसील प्रशासन ने उप जिलाधिकारी के निर्देश पर कब्जा मुक्त करा दिया गया। उधर खागा एसडीएम अभिनीत कुमार की मौजूदगी में रसूलपुर भंडरा मे होलिका दहन की भूमि को खाली कराया गया। क्योंकि तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत रसूलपुर भंडरा गांव में होलिका दहन करने के लिए जमीनी-विवाद का मामला बढ़ रहा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर खागा एसडीएम की मौजूदगी में होलिका दहन की भूमि को खाली कराया गया। होलिका दहन को खाली करने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया गया। उधर त्रिलोचनपुर गांव में तालाबी रकबे के मिल जुमला नंबर पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में निर्माण को ध्वस्त कराया गया और तत्काल प्रभाव से कब्जा हटवाया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार के अलावा पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share