उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी गनेश शुक्ला का 45 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार शुक्ला आज दोपहर साइकिल से शहर किसी काम से आ रहा था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र उधन्नापुर के समीप लखनऊ रोड़ पर पहूँचा उसी समय पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी बुद्दीमान का 35 वर्षीय पुत्र मार्ग दुघर्टना में घायल हो गया। वहीं शहर क्षेत्र के तुराबअली पुरवा मोहल्ला निवासी स्व0 मगलिया का 45 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार आज दोपहर ई रिक्शे में बैठकर कहीं जा रहा था तभी अचानक चलते रिक्शे से गिरकर घायल हो गया। वहीं राधानगर कोतवाली क्षेत्र के मलाका गांव निवासी शिवदयाल का 40 वर्षीय पुत्र पुत्तन दयाल सड़क हादसे में चोटिहिल हो गया। इसी क्रम में असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद 39 वर्षीय पुत्र कैलाश व बिन्दकी कोतवाली के पैगम्बरपुर गांव निवासी मनीष की 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी एवं खागा कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव निवासी स्व0 राममनोहर की 60 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी सड़क हादसें में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहूँची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने सुमित्रा देवी की हालत चिन्ता जनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।