उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी, सशक्त नारी, सुरक्षित समाज जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के तदोपरान्त सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कस्तूरबा गाँंधी आवासीय विद्यालय तेलियानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयोजित निबन्ध एवं पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, वन स्टाप सेन्टर की समस्त टीम उपस्थित रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

