उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां मसायक गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। क्षेत्राधिकारी खागा संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने के ऐरायां मसायक गांव में युवक राजकुमार की मौत हो गई है वह शराब का लती था। मृतक की बहने गुड़िया देवी और सुनीता की माने तो उसी गांव के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था। उन्हीं युवकों पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस की माने तो युवक शराब पीने का लती था। और सुबह से शराब पीकर नशे में घूम रहा था। दोपहर को युवक नशे में चिल्ला रहा था कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद युवक को उसके घर वालें उठाकर ले गए। सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। क्यों कि शरीर पर मारपीट से चोट के कोई भी निशान नहीं मिले है।

By