उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा में समाथल रोड पर संचालित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेसन से प्रसव होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। प्रसूता की मौत होने से परिजन भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पाकबड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली गयी। इस दौरान सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाई करते हुए अस्पताल को सीज़ कर दिया। पाकबड़ा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मृतक प्रसूता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पाकबड़ा के समाथल मार्ग पर स्थित न्यू इंडियन हॉस्पिटल संचालित है। डिडोली थाना क्षेत्र के गांव पायती खुर्द निवासी मुर्सलीन की 26 वर्षीय पत्नी सायरा को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की शुबह करीब ग्यारह बजे इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा शाम को ओपरेशन से प्रसव हुआ उसने बेटी को जन्म दिया बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से प्रसूता की हालत ज्यादा बिगड़ गई। और प्रसूता की मौत हो गयी जिस पर प्रसूता के परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया मृत प्रसूता के परिजन भी अस्पताल संचालक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे
हंगामे की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पाकबड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी घटना स्थल पर पहुंचे स्वाथ्य विभाग से ए०सी०एम०ओ० संजीव बेलबाल ने न्यू इंडियन हॉस्पिटल पर कार्यवाई करते हुए हॉस्पिटल को सीज़ कर दिया इस मौके पर ए०सी०एम०ओ० ने बताया की इस पूरे मामले में अस्पताल को सील कर दिया गया है ऑपरेशन के वक्त कौन डॉक्टर तैनात थे और किस डॉक्टर ने यह ओप्रेशन किया था टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी पाकबड़ा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक महिला के दो बच्चे जिसमे दोनों बेटी है इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बीते एक माह पहले भी इस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने तीमारदारों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे तीमारदारों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे तीमारदारो ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी।