उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता नंगर पंचायत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अजय कुमार तिवारी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह संयुक्त ने रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। आज दूसरे दिन कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमारसिंह द्वारा किया गया। संदर्भ दाता के रूप में सौष्ठव त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह, अलवीना बेगम, सारिका केसरवानी एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आशा चंद्रा मौजूद रहीं।प्रशिक्षण में 75 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण में उपस्थित रहे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन किया जाना है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आईआईटी गांधीनगर गुजरात द्वारा विकसित 19 प्रकार की शिक्षक सामग्रियों पर आधारित है जिसमें नौनिहालों के अंदर ध्वनि संवेदना, सूक्ष्म मोटर कौशल, विश्लेषणात्मक सोच, समस्या समाधान कौशल, मैप पहचाना क्रमबद्धता, अक्षर विकास शब्दावली का निर्माण,भाषा का विकास, सामाजिक भावनात्मक विकास सहित अन्य कौशलों का विकास करना है। सभी संदर्भ दाताओं ने अपने-अपने विषय में विस्तार से बताया। संदर्भ दाता सारिका केसरवानी ने बताया कि आंगनबाड़ी बाल वाटिका के बच्चों को वंडर बॉक्स में उपस्थित 19 प्रकार की सामग्री द्वारा खेल-खेल में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाना पहेली के माध्यम तथा परिवार क्यूब, सुडोकु,चेहरों की पहेली, बच्चों को आकर्षण शिक्षा की ओर ले जाने तथा नामांकन और ठहराव पर प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम के समापन के अवसर में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर नीव मजबूत होगी तो मकान भी मजबूत होगा। दो दिनों में जो प्रशिक्षण के माध्यम से आपको सिखाया गया है उसे आप धरातल तक अवश्य ले आए। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक स्टेशनरी,जलपान तथा ₹ 200 से यात्रा भत्ता भी नकद प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण में अतिरिक्त अवनीश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रमोद कुमार पांडे,सुमन लता, वेद नारायण द्विवेदी,अजय भारती, कल्याण सिंह,धीरेंद्र रसूलपुरी आदि लोगों ने सहयोग किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share