उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के डुहली गांव के समीप स्थित खेत गया किसान सूखे कुएं में गिरकर रात भर कुँए में पड़ा रहा। दूसरे दिन जानकारी होने पर कुएं से गम्भीर हालत में बाहर निकाल कर उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुहली गांव निवासी राजा राम का 34 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गांव के समीप स्थित खेत गया था। तभी वह खेत के समीप स्थित शुखे कुँए में गिर गया और वह रात भर वही कुँए में पड़ा रहा। जब दूसरे दिन 11 बजे दिन में उसकी माँ खेत गई तो वहां उसको कुँए के अंदर से आवाज सुनाई दी। जब माँ ने कुँए में झांक कर देखा तो उसका पुत्र अंदर पड़ा था, घटना की सूचना ग्रामीणों को दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसको कुँए से बाहर निकाल कर घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी अरुण कुमार व पायलेट पवन कुमार ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
